वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, वन भूमि पर अवैध खनन करने वाली जेसीबी हुई सीज।

 वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, वन भूमि पर अवैध खनन करने वाली जेसीबी हुई सीज। 



(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)



दिनांक 16 नवंबर 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के मझगाई रेंज में भैसौडा कंपार्टमेंट नंबर 20 ब , भैसौडा में वन भूमि पर अवैध रूप से खनन करते हुए जेसीबी को वन विभाग ने पकड़ कर कार्यालय ले गए जहां पर आज सीज  की कार्रवाई पूर्ण कर दी गई। आपको बता दें कि भैसोड़ा गांव में दिनांक 15 नवंबर 2025 को करीब 1:05 पर वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध खनन करते हुए जेसीबी को पकड़ लिया,  चालक मौके से फरार हो गया । वन विभाग टीम ने जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर नौगढ़ कार्यालय पहुंच गई । ग्रामीणों ने बताया कि पक्की नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी खुदाई जेसीबी से हो रही थी यह कार्य जिला पंचायत से किया जा रहा था, जेसीबी  जिलाजीत यादव पुत्र राजबली यादव की बताई जा रही है ,उन्हें विश्वास था कि बीच में रोड है दोनों किनारो  पर घर मकान बने हुए हैं तो यह जमीन राजस्व की होगी जिसे समझकर जीसेबी चलवा रहे थे।  किन्तु वह भूमि वन भूमि साबित हुई। गांव के युवा समाजसेवी सद्दाम वारसी ने बताया कि वन विभाग सक्रिय रूप से कार्य किए हैं किंतु यह कार्य सार्वजनिक है और पक्की नाली निर्माण किया जा रहा था जिसे गांव का पानी आसानी से निकाला जा सके किंतु अन्य अतिक्रमण को वन विभाग रोकने में असफल है । जहां सार्वजनिक कार्य हो रहे हैं वहां पर वन विभाग रोकने में सफल हो जा रहा है किंतु कई स्थानों व्यक्तिगत रूप से (पक्का निर्माण,)पर बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं ,जिस पर सूचना के बावजूद वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रही है आखिर ऐसा क्यों?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ